• Contact: +91 931129716
  • sbsmjhilmil95@gmail.com

SHISHU BHARTI SHIV MANDIR VIDYALAYA CELEBRATIONS

शिशु भारती शिव मंदिर विद्यालय, झिलमिल, विश्वकर्मा नगर, दिल्ली- 110095

दिनांक -21 February 2025 वार्षिकोत्सव में दिखा भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अद्भुत संगम🕉️

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध शिशु भारती शिव मंदिर विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम दिनांक 16 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ दा प्रचोदयात् ।।


आआज के बदलते परिवेश और विद्या भारती के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों का संयोजन किया गया । प्रत्येक प्रस्तुति राष्ट्रीयता , नैतिकता , सामाजिक-समरसता ,पर्यावरण, योग और आध्यात्मिकता की विविधता से परिपूर्ण थी । कार्यक्रम केवल आनंद व मनोरंजन की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि समसामयिक विषयों की ओर भी ध्यान आकर्षित कर रहे थे । गणेश वंदना , शिव तांडव विद्यार्थियों के नैतिक उत्थान का चित्रण कर रहे थे । पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के द्वारा सभी को इस विषय पर सोचने के लिए प्रेरित किया । योग और स्केट्स प्रस्तुति में भारतीय योग और स्केट्स का अद्भुत समन्वय दिखा । सभी प्रस्तुतियाँ वहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को अपनी समृद्ध-संस्कृति के प्रति गर्व का अनुभव करा रही थीं साथ ही सभी के अंतर्मन को प्रफुल्लित कर रही थीं । पूजन 🌿किया गया ।

कार्यक्रम का स्वरूप दिव्य , भव्य व आधुनिकता और शालीनता से परिपूर्ण सुशोभित हो रहा था । कार्यक्रम दीप-प्रज्ज्वलन, माँ शारदे के वन्दन एवं गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ । सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा वार्षिक पत्रिका आरोहण का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्री वी के चतुर्वेदी जी , श्री सुरेश बिंदल जी , श्री सदन शर्मा जी , श्री मनीष बंसल जी , ब्रह्मकुमारी संस्था से शिखा दीदी , हिन्दू शिक्षा समिति न्यास ( पूर्वी विभाग ) मंत्री श्री रविन्द्र शर्मा जी , कोषाध्यक्ष श्री मोहर सिंह जी ,विद्यालय सरंक्षक श्री एच केक गोयल जी , उपाध्यक्षा श्रीमती मंजीत जी प्रबन्धक श्री ताराचंद तायल जी , विद्यालय अध्यक्ष व नवनिर्वाचित शाहदरा विधानसभा विधायक श्री संजय गोयल जी , विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती विदुषी शर्मा जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे । िक महत्व के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में पूर्वी विभाग के पांच विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अतिथि व अभिभावकों की सम्मिलित उपस्थिति 700 की रही । सभी ने कार्यक्रम की अनन्य प्रशंसा की व विद्यालय प्रबंधन को उत्कृष्ट कार्यक्रम हेतु बधाई दी । कार्यक्रम में 250 विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया , जिसमें से 41 विद्यार्थियों ने एक से अधिक कार्यक्रम में भाग लिया ।

दिनांक -25 दिसंबर 2024 🕉️ तुलसी पूजन🕉️

🪴*ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात् ।।* 🪴

आज दिनांक पोष कृष्ण दशमी, विक्रमी संवत 2081, 25 दिसंबर, 2024 (बुधवार) को विद्यालय के छात्रों द्वारा 🌿 तुलसी पूजन 🌿किया गया ।

मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है और उनकी पूजा से भगवान श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन देवी तुलसी का पूजन करने से न केवल घर में समृद्धि आती है बल्कि व्यक्ति के जीवन में मानसिक शांति और सुख की भी बढ़ोत्तरी होती है

। तुलसी का धार्मिक महत्‍व होने के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। यह पौधा शरीर की इम्‍यूनिटी बढ़ाने के साथ बैक्‍टीरिया और वायरल इंफेक्‍शन से भी लड़ता है। तुलसी पूजन के अवसर पर आज सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर में तुलसी पूजन किया। तुलसी पूजन के माध्यम से बच्चों को तुलसी के पौधे के धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया गया।


ब्रज का सबसे सुंदर स्थान है बरसाना , ब्रजमंडल की प्यारी का धाम है बरसाना।

🪴राधा रानी की जयवृन्दा प्रचोदयात् ।।* 🪴

शिशु भारती शिव मंदिर विद्यालय झिलमिल कॉलोनी दिल्ली 95 से मात्र भारती भ्रमण हेतु पौष मास कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि दिन शनिवार ,दिनाॅंक 28 दिसंबर 2024 को प्रातः 7:30 बजे बरसाना कोसी कलां कोकिलावन और रमण रेती देखने हेतु बरसाना की ओर प्रस्थान किया ।

बस में राधा रानी के जयकारे लगाते हुए व हनुमान चालीसा का जाप और भजन कीर्तन करते हुए कोसी कलां कोकिलावन पहुॅंचे। वहाॅं पर न्याय के देवता शनि महाराज के दर्शन किए इसके पश्चात सभी ने अल्पाहार किया।

अल्पाहार के पश्चात रमणरेती देखने के लिए मथुरा पहुॅंचे । वहाॅं पर हमने विभिन्न प्रकार के जानवरों को देखा तथा रमण रेती में राधा रानी व श्री कृष्ण जी का भव्य मंदिर देखा ।

उसके पश्चात दोपहर का भोजन ग्रहण किया और बरसाना की ओर प्रस्थान किया। ब्रजमंडल की महारानी राधा रानी के मंदिर के दर्शन किए और रात्रि 10:00 बजे दिल्ली की ओर प्रस्थान किया । सभी लोग बहुत ही प्रसन्न थे।


SHISHU BHARTI SHIV MANDIR VIDYALAYA, JHILMIL celebrated republic Day on 26-january-2024 with a lot of enthusiasm, enjoyment, Fun & Frolic

Our children & young buds, Participated in the Events & made it a Huge success with there upcomming Talents .

Our chairman, Principal Sir with the Chief guest hoisted the flag .


School Bus Innaugration by Tara Chand Tayal Ji the Hon'ble Manager of the School

SHISHU BHARTI SHIV MANDIR VIDYALAYA, ANNUAL DAY CELEBRATION

Our Annual Day celebration was an Extremely Succesfull events with the efforts of our Staff members & Management Teams. The school Children who got good result in Academic as well as Non-Academic Events were rewarded Prizes & certificates of honor .

SHISHU BHARTI SHIV MANDIR VIDYALAYA, JHILMIL celebrated republic Day on 26-january-2024 with a lot of enthusiasm, enjoyment, Fun & Frolic

Our children & young buds, Participated in the Events & made it a Huge success with there upcomming Talents .

Our chairman, Principal Sir with the Chief guest hoisted the flag .


School Bus Innaugration by Tara Chand Tayal Ji the Hon'ble Manager of the School

SHISHU BHARTI SHIV MANDIR VIDYALAYA , JHILMIL